शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का मिलेगा लाभ  

शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। आतंकी या नक्सली हमलों में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों को योजना में शामिल.........

Dec 1, 2023 - 19:41
 0  4
शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का मिलेगा लाभ  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-12-2023

शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। आतंकी या नक्सली हमलों में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों को योजना में शामिल किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर पात्र बच्चों को इस योजना से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं। 

प्रार्थना सभाओं में इसकी जानकारी देने को कहा गया है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वहीं, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक छह दिसंबर को राज्य सचिवालय में होगी। 

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी जिला उपनिदेशकों से मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल योजना को लेकर बनाई गई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत पत्र जारी किया गया है। प्रदेश में शिक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल योजना शुरू की गई है। 

एक्सीलेंस स्कूलों में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला उपनिदेशकों को एक्सीलेंस स्कूल बनाने के लिए अभी तक उठाए कदमों की जानकारी देने को कहा गया है। समीक्षा बैठक में कोर्ट में लंबित मामलों और 300 से 500 मीटर की दूरी पर स्थित स्कूलों के बनाए जाने वाले क्लस्टर को लेकर भी चर्चा होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow