शिमला में दो दिवसीय नेशनल को-ऑपरेटिव की शुरुआत, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-09-2025
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे कोऑपरेटिव जगत का महाकुंभ बताया। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल कोऑपरेटिव मूवमेंट की जननी रही है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोऑपरेटिव जगत की हर बड़ी हस्ती शामिल हुई है। डिप्टी सीएम ने इस आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक को बधाई दी है।
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन कोऑपरेटिव क्षेत्र का महाकुंभ है। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक यहां कोऑपरेटिव सोसाइटी के बीच डेलीब्रेशन होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव क्षेत्र की जननी रहा है।
1892 में हिमाचल प्रदेश में ही पहले नॉन कोऑपरेटिव सोसाइटी की शुरुआत की गई थी। आज ऐतिहासिक शहर शिमला में नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग हर बड़ी कॉर्पोरेट हस्ती हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अपेक्स बैंक इसका आयोजन कर रहा है इस आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश से कोऑपरेटिव बैंक को बधाई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से हिमाचल प्रदेश के कोऑपरेटिव सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी।
What's Your Reaction?






