शिमला लोकसभा सीट में सामान्य पर्यवेक्षक की निगरानी में रहेंगे 148 माइक्रो ऑब्ज़र्वर

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 4-शिमला (अ.जा.) लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की निगरानी में माइक्रो ऑब्ज़र्वर की दूसरी एवं पोलिंग पार्टी की तीसरी रेंडमाइजेशन का आयोजन आज यहां उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया

May 29, 2024 - 13:09
 0  67
शिमला लोकसभा सीट में सामान्य पर्यवेक्षक की निगरानी में रहेंगे 148 माइक्रो ऑब्ज़र्वर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-05-2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 4-शिमला (अ.जा.) लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की निगरानी में माइक्रो ऑब्ज़र्वर की दूसरी एवं पोलिंग पार्टी की तीसरी रेंडमाइजेशन का आयोजन आज यहां उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने की। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए तीन जिलों में 148 माइक्रो  ऑब्ज़र्वर की तैनाती की गई है, जो मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर अपनी नज़र रखेंगे। 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनाव क्षेत्र के लिए 105 माइक्रो आॅब्ज़र्वर को रिज़र्व रखा गया है ताकि आवश्यकता अनुसार उनकी तैनाती की जा सके। अनुपम कश्यप ने कहा कि 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत जिला शिमला में 34 माइक्रो  ऑब्ज़र्वर की तैनाती की गई है तथा 9 माइक्रो  ऑब्ज़र्वर को रिज़र्व रखा गया है वहीं जिला सोलन में 56 माइक्रो आॅब्ज़र्वर की तैनाती की गई है तथा 73 को रिज़र्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर में 58 माइक्रो आॅब्ज़र्वर की तैनाती की गई है तथा 23 को रिज़र्व रखा गया है। 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आज 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी की तीसरी रेंडमाइजेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिमला के 1026 पोलिंग बूथ, जिला सोलन के 592 पोलिंग बूथ तथा जिला सिरमौर के 566 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियों के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पोलिंग पार्टियों के अतिरिक्त सभी जिलों में 20 प्रतिशत मतदान कर्मियों को रिज़र्व रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन मतदान कर्मियों की सेवाएं ली जा सके। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) शिमला ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिमला पंकज गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सोलन संजीव कुमार, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित तीनों जिलों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow