सरकरी डिपुओं से गायब हुई दालें , टेंडर न होने से नहीं आई सप्लाई , बेरंग लौट रहे उपभोक्ता

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में अगस्त माह में दालों की सप्लाई अभी तक नहीं पहुंच पाई है। कारण साफ है कि तीन माह के टेंडर पूरे हो चुके हैं और नए टेंडर के रेट अभी तक तय नहीं हुए

Aug 21, 2023 - 19:13
 0  42
सरकरी डिपुओं से गायब हुई दालें , टेंडर न होने से नहीं आई सप्लाई , बेरंग लौट रहे उपभोक्ता

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  21-08-2023

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में अगस्त माह में दालों की सप्लाई अभी तक नहीं पहुंच पाई है। कारण साफ है कि तीन माह के टेंडर पूरे हो चुके हैं और नए टेंडर के रेट अभी तक तय नहीं हुए हैं। उसके बाद ही दालों की सप्लाई निगम के गोदामों को भेजी जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा होने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों को इस माह दालों से वंचित रहना पड़ रहा है। 
यही नहीं, प्रदेश के चार जिलों के डिपुओं में अभी तक चीनी का कोटा भी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में राशन कार्ड धारक डिपुओं से आधा अधूरा राशन उठाने को मजबूर हैं। बता दें कि प्रदेश के 5044 सस्ते राशन के डिपुओं में अगस्त माह का दालों का कोटा अभी तक नहीं पहुंच पाया है। दालों के टेंडर न होने से इसमें देरी हो रही है। ऐसे में प्रदेश के करीब 19 लाख 27 हजार 71 राशन कार्ड धारकों के 73 लाख 80 हजार 164 उपभोक्ता दालों के कोटे से वंचित चल रहे हैं। 
स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश में दालों के टेंडर न होने से यह समस्या पेश आई है। नए टेंडर इसी हफ्ते होने की उम्मीद है। हालांकि प्रदेश के शेष जिलों के गोदामों में भी चीनी की खेप पहुंचना शुरू हो गई है, जिसे डिपुओं में भेजा जा रहा है, ताकि राशन कार्ड धारकों को राशन में कुछ हद तक राहत मिल सके। गोदामों में जैसे ही दालों की सप्लाई पहुंचेगी , उसे भी डिपुओं को तुरंत मुहैया करवा दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow