अभिव्यक्ति में छात्रों ने रैंप पर बिखेरे फैशन के जलवे , केंद्रीय छात्रसंघ ने आयोजित किया समारोह 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय छात्रसंघ के सांस्कृतिक समारोह अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत की ताल पर छात्र जमकर थिरके। समारोह में बीबीए और बीसीए के छात्र-ंछात्राओं ने पहाड़ी नाटी कर समा बांधा

Mar 1, 2024 - 18:04
 0  4
अभिव्यक्ति में छात्रों ने रैंप पर बिखेरे फैशन के जलवे , केंद्रीय छात्रसंघ ने आयोजित किया समारोह 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  01-03-2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय छात्रसंघ के सांस्कृतिक समारोह अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत की ताल पर छात्र जमकर थिरके। समारोह में बीबीए और बीसीए के छात्र-ंछात्राओं ने पहाड़ी नाटी कर समा बांधा। रिया और शगुन ने गुजराती नृत्य पर खूब तालियां बटोरी। फैशन शो के पहले राउंड में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप पर जलवे बिखेरे। महाविद्यालय में अध्ययनरत स्पीति की छात्राओं
ने स्पीति का लोक नृत्य पेश किया। 
वाणिज्य संकाय के छात्रों ने हरियाणवी नृत्य तो कला संकाय के अक्षय ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। फैशन शो के दूसरे राउंड में बॉलीवुड और पाश्चात्य थीम पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में घूमर नृत्य , खुशी ग्रुप ने गिद्दा , कला संकाय का पंजाबी फयूजन , प्रियंका ग्रुप की नाटी , बीएससी के छात्रों का बालीवुड थीम पर आधारित नृत्य , बीवाक के छात्रों का नृत्य और झमाकड़ा नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। 
डा. वर्मा ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के पूर्व छात्र के रूप में अपनी स्मृतियां याद करते हुए कहा कि केंद्रीय छात्रसंघ छात्रहित से जुड़े मसलों को हल करवाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ ही समाज को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने अपनी ओर से क्रेदीय छात्रसंघ को 21 हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने युवा साथियों का आग्रह किया कि वे नशा निवारण और स्वास्थ्य जागरूकता की अलख समाज में जगाएं। 
पूर्व महाविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्षा इशिता ठाकुर ने स्वागत भाषण में इस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अजायब सिंह पटियाल , प्रो. रीटा शर्मा , प्रो. विजय कौंडल , डा. संगीता सिंह , पूर्व प्राचार्य प्रो. पीसी पटियाल , डा. हरदेव सिंह जंबाल , डा. अश्वनी शर्मा , डा. केएल वर्मा , डा. एमएस मिश्रा , उप प्राचार्य डा. सतीश सोनी , डा. शशि शर्मा , डा. नीलम गुलेरिया , डॉ. संजय कानगो , गैर शिक्षक कर्मचारियों , केंद्रीय छात्रसंघ के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में छात्र समुदाय उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow