सुंदरनगर में 9.923 किलोग्राम चरस के साथ कुल्लू के दो युवक गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स स्टेट सीआईडी कुल्लू रेंज ने नशा माफिया पर कड़ा प्रहार किया है। टास्क फोर्स ने सुंदरनगर के पुंघ में 9.923 किलोग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने सुंदरनगर के पुंघ के पास नाका लगाया हुआ था

Oct 26, 2023 - 20:09
 0  24
सुंदरनगर में 9.923 किलोग्राम चरस के साथ कुल्लू के दो युवक गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  26-10-2023

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स स्टेट सीआईडी कुल्लू रेंज ने नशा माफिया पर कड़ा प्रहार किया है। टास्क फोर्स ने सुंदरनगर के पुंघ में 9.923 किलोग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने सुंदरनगर के पुंघ के पास नाका लगाया हुआ था। 
इस दौरान एक कार में बैठे दो युवकों से 9 किलो 923 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गिरधारी लाल वार्ड नंबर-1 बिजल सुचैन जिला कुल्लू व अरुण कुमार गांव देउरी डाकघर बनोगी तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया है। 
डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने कहा कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में हेड कांस्टेबल समद सिंह , हेड कांस्टेबल सारंग सिंह तथा आरक्षी अजय पठानिया शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow