सेब से भरे चलते ट्रक में अचानक भड़की आग,चालक-परिचालक ने भागकर बचाई जान 

बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब सेब से भरा चलता ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में उस समय दो लोग ड्राइवर अनिल और कंडक्टर विमलेश कुमार सवार थे। जैसे ही उन्हें ट्रक से धुआं और लपटें उठती दिखीं, दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई

Aug 31, 2025 - 14:21
 0  15
सेब से भरे चलते ट्रक में अचानक भड़की आग,चालक-परिचालक ने भागकर बचाई जान 

यंगवार्ता न्यूज़ - ठियोग    31

शिमला के ठियोग क्षेत्र के गल्लू मंदिर के पास बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब सेब से भरा चलता ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में उस समय दो लोग ड्राइवर अनिल और कंडक्टर विमलेश कुमार सवार थे। जैसे ही उन्हें ट्रक से धुआं और लपटें उठती दिखीं, दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक में लदा सेब का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में अचानक लगी आग को देखते ही राहगीर भी मौके पर रुक गए और उन्होंने पुलिस व फायर विभाग की मदद की। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया और आसपास के क्षेत्र को नुकसान से बचा लिया गया।

गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है। राज्य के ऊपरी शिमला क्षेत्रों को देशभर में सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है। अब तक प्रदेश से एक करोड़ से ज्यादा सेब की पेटियां बाहरी राज्यों में भेजी जा चुकी हैं। 

रोजाना सैकड़ों ट्रक और पिकअप वाहन सेब लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की मंडियों में जा रहे हैं। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी काफी बढ़ी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow