सैर तंदुला में क्रिकेट का महासंग्राम, बिना कोई शुल्क के प्रतियोगिता में 74 टीमें ले रही हिस्सा

णुका जी विधानसभा क्षेत्र के  सैर तंदुला में खलोगेश्वर क्रिकेट क्लब सैर तंदुला द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से क्रिकेट की टीम में पहुंची

Jan 7, 2024 - 19:22
 0  18
सैर तंदुला में क्रिकेट का महासंग्राम, बिना कोई शुल्क के प्रतियोगिता में 74 टीमें ले रही हिस्सा

यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुका जी    07-01-2024

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के  सैर तंदुला में खलोगेश्वर क्रिकेट क्लब सैर तंदुला द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से क्रिकेट की टीम में पहुंची हुई है

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रवेश शुल्क खिलाड़ियों से नहीं दिया जा रहा है वहीं प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में संगड़ाह बिडीसी चेयरमैन तेजेंद्र कमल ने मुख्य अतिथि शिरकत की यहां पहुंचने पर ग्राम पंचायत सैर तंदुला के नवयुवक मण्डल महिला मंडल ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार विना प्रवेश शुल्क के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ग्राम पंचायत सैर तंदुला के नवयुवक मण्डल ने यह टूर्नामेंट आयोजित किया है। 

जिसमे जिला सिरमौर की 64 टीमे जबकि सिरमौर से बाहर की 10 टीमे भाग ले रही है 8 जनवरी को समापन समारोह में जिला सिरमौर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति लक्ष्मीदत्त शर्मा शिरकत करेंगे।

संगड़ाह बिडीसी चेयरमैन तेजेंद्र कमल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि एक बेहतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खलोगेश्वर क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा है और खुशी की बात यह भी है कि किसी भी टीम से कोई शुल्क के यहां पर नहीं लिया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow