स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अभियान में नेशनल स्तर तक पहुंची प्रदेश की 15 पंचायतें 

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अभियान में हिमाचल प्रदेश की 15 पंचायतें नेशनल स्तर तक पहुंच गई हैं। राज्य की हजारों पंचायतों को स्वच्छता के क्षेत्र में पछाड़ते हुई इन 15 ग्राम पंचायतों ने संपूर्ण स्वच्छ होने की दावेदारी ठोंकी

Aug 1, 2023 - 15:41
 0  12
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अभियान में नेशनल स्तर तक पहुंची प्रदेश की 15 पंचायतें 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-08-2023

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अभियान में हिमाचल प्रदेश की 15 पंचायतें नेशनल स्तर तक पहुंच गई हैं। राज्य की हजारों पंचायतों को स्वच्छता के क्षेत्र में पछाड़ते हुई इन 15 ग्राम पंचायतों ने संपूर्ण स्वच्छ होने की दावेदारी ठोंकी है। सर्वेक्षण में रैंकिंग के आधार पर पंचायतों का चयन नेशनल स्तर के लिए किया गया है। सिलेक्ट की गई पंचायतों का सर्वेक्षण केंद्र की टीम करेगी। 

केंद्र की टीम पंचायतों में सर्वेक्षण के आधार पर सबसे स्वच्छ पंचायतों का पता लगाएगी। इसके बाद सबसे स्वच्छ पाई जाने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जा सकता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटे जिला हमीरपुर ने स्वच्छता के मामले में अपने प्रबल दावेदारी जताई है। यहां से चार पंचायतों का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है। 

हिमाचल के तीन जिला से ही 12 पंचायतों का चयन केंद्र स्तर के लिए किया गया है। इनमें हमीरपुर, मंडी व ऊना जिला शामिल हैं। कांगड़ा से एक शिमला से दो तथा सोलन से एक पंचायत का नाम नेशनल स्तर के लिए भेजा गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे अधिक कार्य करने वाली इन पंचायतों को रैंकिंग के आधार पर चयनित किया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रदेश से हजारों पंचायतों ने आवेदन किया था जिनमें से 15 राष्ट्र स्तर के लिए स्थान पक्का कर पाई हैं। हमीरपुर जिला से भोरंज रैंकिंग (438)- जनसंख्या-5300, अमरोह रैंकिंग (450)-जनसंख्या-2645, कालेअंब रैंकिंग-(398)-जनसंख्या-2570, कनोह रैंकिंग (410)-जनसंख्या-1415 का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है। 

वहीं कांगड़ा से मात्र एक पंचायत को चयनित किया गया है। कांगड़ा से पंचायत मेड़ा रैंकिंग (270)-जनसंख्या 5325 का चयन हुआ है। मंडी से भी चार पंचायतों राष्ट्र स्तर के सर्वेक्षण के लिए जगह बनाई है। इनमें कनेड़ रैंकिंग (468)- जनसंख्या- 4065, गौरू निचला रैंकिंग (462)-जनसंख्या-2070, नीर घरवासरा रैंकिंग (267)-जनसंख्या-5885, गढ़ोई रैंकिंग (391)-जनसंख्या-1475 का नाम नेशनल स्तर के लिए भेजा गया है। 

शिमला से एक पंचायत झाखड़ी की रैंकिग (411) व जनसंख्या 1880 है। सोलन से मजगांव पंचायत रैंकिंग (370)-जनसंख्या-645 के आधार पर राष्ट्र स्तर तक पहुंची है। ऊना से चार पंचायतें, जिनमें नारी रैंकिग (366)-जनसंख्या-1630, अंबोटा (300)-जनसंख्या-6320, इश्पुर (317)-जनसंख्या-5045, अंजोली रैंकिंग (395)-जनसंख्या-2365 शामिल हैं। (एचडीएम)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow