स्वरगंधा संस्था के एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम में दिखी संस्कृति की झलक 

जिला मुख्यालय नाहन में सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वरगंधा द्वारा एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम आयोजन  करवाया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम और नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन स्वरगंधा नाहन के सचिव और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण महिला ने बताया कि स्वरगंधा संस्था द्वारा एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया

Oct 28, 2023 - 20:17
 0  57
स्वरगंधा संस्था के एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम में दिखी संस्कृति की झलक 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-10-2023
जिला मुख्यालय नाहन में सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वरगंधा द्वारा एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम आयोजन  करवाया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम और नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन स्वरगंधा नाहन के सचिव और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण महिला ने बताया कि स्वरगंधा संस्था द्वारा एक शाम सहकारिता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला सिरमौर के सभी सहकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वरगंधा सामाजिक संगठन पिछले तीन दशक से जिला मुख्यालय नाहन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। 
भारत भूषण मोहिल ने कहा कि सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वरगंधा द्वारा जिला सिरमौर की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं जिला सिरमौर में सहकारिता को एक आंदोलन के रूप में आगे ले जाना संस्था का लक्ष्य है। भारत भूषण मोहिल ने कहा कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा ग्रामीण इलाकों के युवाओं , महिलाओं और कामगारों को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में सहकारिता के क्षेत्र में कोई खास कार्य नहीं हुआ है , लेकिन यदि कुल्लू जिला की बात करते हैं तो हिमाचल प्रदेश में कुल्लू में सहकारिता क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों ने रोजगार उपार्जन किया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के द्वारा ही ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को अच्छा मंच मिल सकता है। 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा कई प्रकार के उत्पाद तैयार किया जा रहे हैं , लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता है। अगर स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर सहकारिता को एक आंदोलन के रूप में लिया जाए तो जिला सिरमौर के सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकता है। इस अवसर पर जिला सिरमौर के सहकार बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , जिसमें न केवल मुख्य अतिथि बल्कि कार्यक्रम में उपस्थित लोग थिरकने को विवश हो गए। 
वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने भी राज्य सहकारी बैंक की टीम द्वारा प्रस्तुत किए किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक प्रियदर्शन पांडे , सीता राम शर्मा , एमआर पराशर , रूपेंद्र ठाकुर , नरेंद्र तोमर , कुंदन ठाकुर , ओम प्रकाश ठाकुर , सुजाता शर्मा और रोटरी क्लब के सभी मेंबर के अलावा सहकारी सभाओं के प्रधान और सचिव उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow