हिमाचल का सबसे प्रदूषित शहर है बद्दी, 315 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

देशभर के टॉप 15 प्रदूषित शहरों में अब बद्दी शहर भी शामिल हो गया है। मंगलवार को बद्दी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 दर्ज किया गया है। यह रेड कैटेगरी में मापा जाता है और इसे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया गया

Jan 24, 2024 - 18:26
 0  8
हिमाचल का सबसे प्रदूषित शहर है बद्दी, 315 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-01-2024

देशभर के टॉप 15 प्रदूषित शहरों में अब बद्दी शहर भी शामिल हो गया है। मंगलवार को बद्दी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 दर्ज किया गया है। यह रेड कैटेगरी में मापा जाता है और इसे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया गया है। बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रीन, ऑरेंज और रेड 3 कैटेगरी में प्रदूषण का स्तर निर्धारित किया है। 

पिछले लंबे समय से औद्योगिक शहर बद्दी रैड कैटेगरी में चल रहा है। इससे सांस से संबंधित राेगियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कुछ दिन पहले बद्दी देश के कुल 243 शहरों की सूची में सबसे ऊपर था , हालांकि अब प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है , लेकिन अभी भी खतरे के निशान पर चल रहा है। बद्दी शहर में कई दिनों तक धूप नहीं निकल रही है। 

बारिश न होने से भी परेशानी बढ़ रही है। औद्योगिक क्षेत्र में इस समय कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं। उद्योगों से भी रोजाना हवा में कई तरह के पार्टिकल व प्रदूषित धुआं छोड़ा जा रहा है। 245 शहरों में अब भी 21 शहर ऐसे हैं, जहां प्रदूषण का स्तर लाल रंग के निशान पर चल रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लाल रंग की सूची में होना शहरवासियों के लिए खतरनाक साबित होता है। 

लंबे समय से बद्दी इसी निशान पर है। मंगलवार को बद्दी में प्रदूषण का स्तर 315 रहा है। हालांकि पहले नंबर पर सहारसा शहर रहा, जहां पर प्रदूषण का स्तर 378 है। देश के टॉप 3 शहरों में सहारसा के बाद दिल्ली 368, तीसरे स्थान पर भागलपुर 364, हनुमानगढ़ 361 और नगांव 360 एक्यूआई के साथ पांचवें नंबर पर बना हुआ है। 

बद्दी 14वें नंबर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इसे कुछ कैटेगरी में डाला है। बोर्ड की तरफ से 0 से 50 एक्यूआई के तहत आने वाले शहर अच्छे अंकित किए हैं, 51 से 100 में आने वाले सेटिस्फेक्ट्री, 101 से 200 में मॉडरेट , 200 से 300 के तहत आने वाले शहर पुअर कंडीशन, 301 से 400 के तहत आने वाले शहर वैरी पुअर कंडीशन में दर्शाए गए हैं। 401 से 500 के पैमाने में आने वाले शहर सीवियर कंडीशन में दर्शाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow