हिमाचल प्रदेश में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर प्रदेश के लोगों में खासा उत्साह

शिमला जिला के 13 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉकों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आज लोगों को अलग-अलग पंचायतों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही

Dec 2, 2023 - 19:36
 0  20
हिमाचल प्रदेश में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर प्रदेश के लोगों में खासा उत्साह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-12-2023

हिमाचल प्रदेश में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शिमला जिला के 13 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉकों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आज लोगों को अलग-अलग पंचायतों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी 'मेरी जुबानी मेरी कहानी' भी बयां कर रहे हैं। शिमला के मशोबरा ब्लॉक के तहत आज बलदेया और नालदेहरा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां पर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

इस दौरान लोगों को ड्रोन का डेमो भी दिया गया और बताया गया कि कैसे ड्रोन के माध्यम से किसान कृषि बागवानी में इसका प्रयोग करके लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह आज जिला सिरमौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा धारटी धार क्षेत्रों के पंजाहल पहुंची। 

लोगों ने वाहन में लगी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और साथ ही उन्हें प्रिंटेड सामग्री भी प्रदान की गयी जिसमे अनेक योजनाओं के बारे में उल्लेख किया गया है। 

इसके इलावा उन्हें अलग से केंद्र सरकार की योजनाओ बारे बताया गया व संकल्प शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान अनेक लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी ली । साथ ही लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मातृ वंदन योजना आदि केन्द्रीय योजनाओं से बहुत लाभ मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow