हिमाचल में स्थापित हो चुके होम स्टे में अब कॉमर्शियल दरों पर ही मिलेगा बिजली पानी  

हिमाचल में स्थापित हो चुके होम स्टे में बिजली पानी अब कॉमर्शियल दरों पर ही मिलेगा। राज्य में इस समय 4000 से ज्यादा होम स्टे चल रहे हैं। इतनी ही संख्या होटलों की भी है, लेकिन होम स्टे अब रियायत मुक्त नहीं रहेंगे

Jul 20, 2024 - 13:44
 0  14
हिमाचल में स्थापित हो चुके होम स्टे में अब कॉमर्शियल दरों पर ही मिलेगा बिजली पानी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-07-2024

हिमाचल में स्थापित हो चुके होम स्टे में बिजली पानी अब कॉमर्शियल दरों पर ही मिलेगा। राज्य में इस समय 4000 से ज्यादा होम स्टे चल रहे हैं। इतनी ही संख्या होटलों की भी है, लेकिन होम स्टे अब रियायत मुक्त नहीं रहेंगे। होम स्टे में बिजली और पानी की सुविधा कॉमर्शियल दरों के हिसाब से मुहैया करवाने का प्रस्ताव होम स्टे नियम 2024 में बदलाव को लेकर बनी मंत्री मंडलीय उपसमिति के समक्ष रखा गया है। 

यह बात कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में बैठक के दौरान कही। अनिरुद्ध सिंह शिमला जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उपसमिति की बैठक 22 जुलाई को होना प्रस्तावित है।

कैबिनेट सब-कमेटी सिफारिशें कैबिनेट को सौंपेगी और फिर सरकार फैसला लेगी। राज्य विकास योजना और विकेंद्रीकृत योजना कार्यक्रम के तहत 3.98 करोड़, पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत 3.83 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामपथ योजना के तहत 31 लाख 77 हजार रुपए और विकास में जन सहयोग के आधीन 1.88 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। इस दौरान 2022-23 और 2023-24 के वित्तीय स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow