उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र रायपुर सहोड़ां का किया निरीक्षण

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज मैहतपुर के रायपुर सहोड़ां स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र में मौजूद सभी सरकारी दस्तावेजों की जांच की तथा वहां पर मौजूद लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं की समीक्षा की

Apr 20, 2025 - 12:44
 0  10
उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र रायपुर सहोड़ां का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    20-04-2025

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज मैहतपुर के रायपुर सहोड़ां स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र में मौजूद सभी सरकारी दस्तावेजों की जांच की तथा वहां पर मौजूद लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ऊना राकेश सिंह, एएसपी संजीव भाटिया, सीएमओ डॉ संजीव वर्मा भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालन सुनियोजित, प्रभावी और मानकों के अनुरूप हो ताकि नशा छोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे लाभार्थियों को समुचित वातावरण, परामर्श, चिकित्सा सुविधा और मनोवैज्ञानिक सहयोग मिल सके। 

जतिन लाल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, और इससे निपटने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक संस्थाओं के बीच समन्वय एवं सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने केंद्र के स्टाफ को निर्देश दिए कि हर लाभार्थी को संवेदनशीलता और गरिमा के साथ ट्रीट किया जाए और पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow