कांगड़ा में बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की ठगी

प्रदेश के जिला कांगड़ा में बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर तीन स्थानीय युवाओं से कुल 30,55,500 रुपए ठग लिए

Jan 13, 2026 - 12:28
 0  4
कांगड़ा में बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की ठगी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   12-01-2026

प्रदेश के जिला कांगड़ा में बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर तीन स्थानीय युवाओं से कुल 30,55,500 रुपए ठग लिए। 

पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत के आधार पर सारवेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर और अन्य के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ठगी का शिकार हुए अमन रत्ना निवासी गांव सेवकरा कांगड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2025 में उन्होंने इंटरनेट पर सारवेव सॉल्यूशन कंपनी के बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी से संबंधित विज्ञापन देखे थे। विज्ञापन देखने के बाद कंपनी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी व बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर ने उनसे व्हाट्सऐप और फोन के जरिए संपर्क साधा। 

श्रीधर ने खुद को कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें निवेश पर भारी मुनाफे के लुभावने ऑफर दिए। मामले में तेजी लाते हुए आरोपी श्रीधर 21 सितंबर, 2025 को स्वयं कांगड़ा पहुंचा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow