सांसद हर्ष महाजन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की भेंट,दुर्गम क्षेत्रों में सड़क संपर्क बेहतर बनाने की उठाई मांग
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सीमा क्षेत्रों में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, विशेष रूप से बीआरओ से संबंधित सड़कों के निर्माण, मरम्मत एवं विस्तार कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-01-2026
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सीमा क्षेत्रों में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, विशेष रूप से बीआरओ से संबंधित सड़कों के निर्माण, मरम्मत एवं विस्तार कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान सांसद ने प्रदेश के सीमावर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में सड़क संपर्क बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क नेटवर्क न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों के आवागमन, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश में चल रही और प्रस्तावित बीआरओ परियोजनाओं की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि राज्य में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और भविष्य में भी इस विषय पर समन्वय बनाए रखने पर सहमति बनी।
What's Your Reaction?

