कैप्टन रामनाथ शर्मा व उनकी मिसिज गायत्री शर्मा को सम्मानित करते वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कैप्टन आर एन शर्मा के बेटे शहीद मेजर अरुण कुमार शर्मा  जो 23 दिसंबर 2003 पुंछ राजौरी बालाकोट में अंतकी घात के दौरान शहीद हो गए थे

Dec 23, 2024 - 20:45
 0  7
कैप्टन रामनाथ शर्मा व उनकी मिसिज गायत्री शर्मा को सम्मानित करते वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    2312-2024
 
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कैप्टन आर एन शर्मा के बेटे शहीद मेजर अरुण कुमार शर्मा  जो 23 दिसंबर 2003 पुंछ राजौरी बालाकोट में अंतकी घात के दौरान शहीद हो गए थे मेजर अरुण कुमार शर्मा ने अपना टास्क को पुरा करने के लिए देश के शहादत दे दी परन्तु अपना फ़र्ज को पुरा निभाते हुए शहीद होना मंजूर था। 

परन्तु देश को धोख़ा न देकर अपनी शहादत कबुल की ऐसी महान् आत्मा की शांति के लिए समस्त जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियां ज्यादा से ज्यादा संख्याबल में पधारने का कष्ट करने पर हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हैं घुमारवीं के नालटी स्कूल में प्रोग्राम आयोजित किया गया ताकि शहीद मेजर अरुण कुमार शर्मा के माता व पिता कैप्टन आर एन शर्मा को विस्वास मिले की हमारी बेटे की शहादत एक देश के लिए सर्वोच्च बलिदान था। 

हमेशा हमेशा ऐसे सर्वोच्च वीर बलिदानियों का देश हमेशा ऋणी था ऋणा है और ऋणी रहेगा आज एसी पंखे के निचे बैठना इन्ही सर्वोच्च बलिदानियों की देन है हमें गर्व होता है ऐसे वीर सपूत जो देश व तिरंगे और मातृभुंमी के लिए अपनी शहादत देकर अपना कर्ज़ व फ़र्ज निभाते हैं हमें ऐसे वीर सर्वोच्च बलिदानियों के शहीद स्मारक पर अपनी सहानुभूतिपूर्वक रिथ लेईंग पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली देने के लिए इकट्ठे हों

बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों सहित गांव मसौर नालटी स्कूल के पास शहीद स्मारक पर इकट्ठे होकर देश प्रदेश के शहीदों याद करें ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow