शीतकालीन अवकाश 2025 को लेकर फैकल्टी सदस्यों के लिए विस्तृत रोस्टर जारी

एम्स बिलासपुर ने शीतकालीन अवकाश 2025 को लेकर फैकल्टी सदस्यों के लिए विस्तृत रोस्टर जारी कर दिया है। यह आदेश उन फैकल्टी-शिक्षण स्टाफ पर लागू होगा, जिन्होंने 22 दिसंबर 2025 तक संस्थान में छह माह की सेवा पूर्ण कर ली

Dec 25, 2025 - 15:57
 0  10
शीतकालीन अवकाश 2025 को लेकर फैकल्टी सदस्यों के लिए विस्तृत रोस्टर जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    25-12-2025

एम्स बिलासपुर ने शीतकालीन अवकाश 2025 को लेकर फैकल्टी सदस्यों के लिए विस्तृत रोस्टर जारी कर दिया है। यह आदेश उन फैकल्टी-शिक्षण स्टाफ पर लागू होगा, जिन्होंने 22 दिसंबर 2025 तक संस्थान में छह माह की सेवा पूर्ण कर ली है। 

पहले चरण की छुट्टियां 23 से 31 दिसंबर और दूसरे की 2 से 10 जनवरी तक होगी। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि 1 जनवरी 2026 को सभी फैकल्टी सदस्यों के लिए सामान्य कार्य दिवस रहेगा और इस दिन किसी भी प्रकार का अवकाश मान्य नहीं होगा।

एनेस्थिसियोलॉजी प्रथम चरण में डॉ. पूजा गुरनाल, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. अधिरा रमेश, डॉ. महेंद्रन कुरुप और द्वितीय चरण में डॉ. विजयलक्ष्मी शिवापुरापु, डॉ. सुनील ठाकुर, डॉ. वृंदा चौहान, डॉ. अंजना, डॉ. प्रियंका मिश्रा, एनाटॉमी पहले चरण में डॉक्टर संजय कुमार शर्मा, सचिन सोनी, कुमार संभव, दूसरे चरण में प्रो. डॉ. निधि पुरी, डॉ. भाग्यश्री, डॉ. हेमंथ कोम्मुरु, बायोकेमिस्ट्री पहले चरण में डॉक्टर सुनीता शर्मा, अनुराग सांख्यान, दूसरे चरण में डॉ. दीप्ति मलिक, डॉ. संजुक्ता नाइक, अनुदीप पीपी, प्लास्टिक सर्जरी द्वितीय चरण में डॉ. नवनीत शर्मा के अवकाश के दौरान डॉ. चोंगधम अनिल कार्यभार संभालेंगे। कार्डियोलॉजी दूसरे चरण में डॉ. स्वदीप सिंह सिद्धू की जगह डॉक्टर कपिल शर्मा, डॉक्टर पुनीत गर्ग कार्यभार संभालेंगे। 

कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन पहले चरण में प्रो. डॉ. अनुपम पराशर, मीनल मधुकर, निकिता शर्मा, दूसरे चरण में डॉ. नवप्रीत, डॉ. अनुपमा धीमान, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी पहले चरण में डॉ. योगेशप्रीत सिंह, दूसरे चरण में डॉक्टर रवि कुमार अवकाश पर रहेंगे। 

सीटीवीएस विभाग में पहले चरण में डॉक्टर विकास कुमार, इनके अनुपस्थिति में डॉ. नवनीत सिंह कार्यभार संभालेंगे। त्वचा रोग विभाग में दूसरे चरण में डॉक्टर मंजु दरोच, संध्या कुमारी अवकाश पर रहेंगे। इनकी जगह डॉ. अनुभा देव कार्यभार संभालेंगी। एंडोक्राइनोलॉजी और मेटाबोलि दूसरे चरण में डॉ. प्रेयंदर सिंह ठाकुर अवकाश रहेंगे, इनकी जगह डॉ. सुभाष चंदर ब्यूटी देंगे। 

ईएनटी प्रथम चरण में डॉ. सुमित अंग्राल, डॉ. निधिन दास, दूसरे चरण में डॉक्टर सुदेश कुमार, नेहा चौहान अवकाश पर होंगे। फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग प्रथम चरण में डॉ. दीपेन दाभी, दूसरे चरण में डॉक्टर यतिराज सिंथि अवकाश पर होंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow