खुशखबरी : बिना इंटरनेट भी Google Drive पर ऐक्सेस कर सकेंगे फाइल और फोटोज जानिए कैसे
जानी मानी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के दुनिया भर में लाखों कस्टमर्स है, जो इसकी अलग-अलग सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। इसमें जीमेल , गूगल मैप्स और मैसेंजिंग जैसी सुविधाएं शामिल है। Google Drive भी उनमें से ही एक है , जो पर्सनल और बिजनेस दोनों तरह के अकाउंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 12-11-2023
मोबाइल पर कैसे करें एक्सेस
सबसे पहले Google Drive ऐप खोलें। इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें। अब ऑफलाइन एक्सेस टैप करें। इसके बाद ऑफलाइन एक्सेस के बगल में स्थित स्विच पर टॉगल करें। ऑफलाइन एक्सेस इनेबल होने के बाद आप बिना इंटरनेट के अपनी हाल की Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड फाइलों को खोल और एडिट कर सकते हैं। हालांकि, आप उन फाइलों को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, जब जिन्हें आपने हाल ही में नहीं खोला है।
What's Your Reaction?