चूड़धार समेत सिरमौर की ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी

सिरमौर जिला के चूड़धार में बुधवार से लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है। गुरुवार को भी दिनभर जहां चूड़धार में बर्फबारी होती रही तो, वहीं नौहराधार और हरिपुरधार समेत मध्यम व निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है।

Feb 28, 2025 - 19:25
 0  11
चूड़धार समेत सिरमौर की ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-02-2025

सिरमौर जिला के चूड़धार में बुधवार से लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है। गुरुवार को भी दिनभर जहां चूड़धार में बर्फबारी होती रही तो, वहीं नौहराधार और हरिपुरधार समेत मध्यम व निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है। 
पहाड़ों पर जमा हुई इस बर्फबारी को देखकर बागबानों और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। समूचे जिला में मौसम में आए इस बदलाव को शिवरात्रि पर्व पर अमृत्युलय माना जा रहा है। इस वर्ष सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में अब तक सामान्य से कम बर्फबारी हुई है। 
लंबे समय के बाद हुई बारिश और बर्फबारी से सेब सहित अन्य नकदी फसलों के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। सिरमौर जिला के अधिकांश भू-भाग सिंचाई पर निर्भर हैं। यदि सर्दियों में अच्छी बर्फबारी नहीं होती है तो गर्मियों में पानी की असुविधा खड़ी हो जाती है। लिहाजा सर्दियों में अच्छी बर्फबारी का होना जरूरी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow