राजकीय महाविद्यालय शिलाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय शिलाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत की महान हस्ती  प्रो० टी० आर० पराशर ( सेवानिवृत प्राचार्य ) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

Mar 15, 2025 - 11:42
 0  41
राजकीय महाविद्यालय शिलाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    15-03-2025

राजकीय महाविद्यालय शिलाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत की महान हस्ती  प्रो० टी० आर० पराशर ( सेवानिवृत प्राचार्य ) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे० आर० कश्यप ने मुख्यातिथि का अभिनंदन  व स्वागत किया। साथ ही विभिन्न विभाग से आए गणमान्य व्यक्तियों का भी स्वागत किया। इसके पचश्चात प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुये  महाविद्यालय की उपलब्धियों  का जिक्र किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के साथ ह विद्याथियों को मोबाईल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी कहा। 

उन्होंने छात्रों को जिंदगी में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने शिक्षा के हुनर को निखारने के लिए लगातार प्रयास करने की नसीहत दी जो कि इस कठिन प्रतियोगिता के युग में सफलता के लिए अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉo  एन० आर० गोपाल और प्रो० रामलाल तोमर जी उपस्थित रहे। डॉ० एन० आर गोपाल ने पहाड़ी भाषा में सम्बोधन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।  

समारोह में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई तथा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ नवाजा गया। महाविद्यालय का सर्वोच्च पुरस्कार "वैभव पुरस्कार" छात्रा सलोनी  द्वारा हासिल किया गया। इस समारोह के बाद महाविद्यालय में खुशी की लहर है । 

इस अवसर पर महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी, पीटीए सलाहाकार बिशन सिंह, पंचायत प्रधान शिलाई शीला देवी, बाल भारती स्कूल के प्राधानाचार्य  विरेन्द्र देसाई और इसके अलावा क्षेत्र के अन्य व्यक्ति व महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग तथा छात्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow