टैक्सी की बोल्वो बस के साथ टक्कर, हादसे में चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत

वाली की ग्राम पंचायत पलौहड़ा में मंगलवार सुबह ही मातम छा गया। पलौहड़ा पंचायत निवासी चाची-भतीजे की कार हादसे में दर्दनाक मौत

Jan 21, 2025 - 19:48
 0  7
टैक्सी की बोल्वो बस के साथ टक्कर, हादसे में चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - जवाली    21-01-2025

प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली की ग्राम पंचायत पलौहड़ा में मंगलवार सुबह ही मातम छा गया। पलौहड़ा पंचायत निवासी चाची-भतीजे की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमन कुमारी और वरुण के तौर पर हुई है। 

मृतका सुमन कुमारी का बेटा कनाडा में रहता है तथा परिवार ने बहु को भी कनाडा भेजने का मन बनाया। मंगलवार को सुमन कुमारी अपने पति, भतीजे वरुण व अपने कुड़म-कुड़मनी के साथ बहु को कनाडा भेजने के लिए टैक्सी से दिल्ली छोड़ने गए।

दिल्ली में अपनी बहू को हवाई जहाज में चढ़ाने के बाद वहां से वापस आते समय भाखड़ा नंगल के समीप उनकी टैक्सी की बोल्वो बस के साथ टक्कर हो गई जिससे सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे वरुण ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। मृतका का पति, गाड़ी चालक और कुड़म-कुड़मनी गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow