खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने के लिए हिमाचल की स्पीड स्नो स्केटिंग टीम रवाना

जम्मू-कश्मीर के लेह में 23 जनवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन खेलो इंडिया गेम्स में हिमाचल प्रदेश की स्पीड स्नो स्केटिंग टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

Jan 21, 2025 - 19:42
 0  8
खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने के लिए हिमाचल की स्पीड स्नो स्केटिंग टीम रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - ठियोग     21-01-2025

जम्मू-कश्मीर के लेह में 23 जनवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन खेलो इंडिया गेम्स में हिमाचल प्रदेश की स्पीड स्नो स्केटिंग टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हो गई है। इसमें शिमला जिले के 12 खिलाड़ियों के अलावा अन्य जिलों के 10 प्रतिभागी भी शामिल हैं। 

टीम मैनेजेर रोमित वर्मा ने बताया कि 23 जनवरी से हो रही प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। विख्यात कंवर, स्नेहा, इप्शिता राणा, सैलेश राणा, शुभम ठाकुर, रंजेय जीनाथ, सारांश वर्मा, समर्थ अत्री, राघव शर्मा, अनिमेष शर्मा, मानसी शर्मा और आशुतोष जस्टा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शिमला से इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों का इतना बड़ा दल स्केटिंग में अपना भविष्य तलाशने के लिए आगे आया है। ठियोग के चियोग में खिलाड़ियों के चयन के लिए चार दिवसीय शिविर लगाया गया था। स्केटिंग में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय आइस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा कई मर्तबा व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। 

इस दौरान केलांग वार्ड के जिला परिषद सदस्य कुंगा बौध, प्रधानाचार्य रमेश लाल, डीपीई सोनम, उपप्रधान नावंग छेरिंग, राहुल रोहल्ल, सुनील, अशोक मियस, तेजिंन बौध, देवी सिंह दोरजे, रवि, तेजिंन नोरबू ,रिगजिन, दोरजे, वांगयाल, जांगपो आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow