नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह एवं जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में चुनाव ड्यूटी/ व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए  23  को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न

Jan 22, 2025 - 19:30
 0  7
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर

मतदान व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी रैंक से सिपाही तक लगभग 1900 जवान रहेंगे तैनात

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार     22-01-2025

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह एवं जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में चुनाव ड्यूटी/ व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए  23  को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटी में नियुक्त पुलिस-प्रशासन/ एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाने हेतु संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सब लोगो को मिलकर उक्त चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त रुप से निष्पक्ष संपन्न कराना है। समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे। 

पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए जिससे मौके पर संबंधित अधिकारी जाकर उसका नियमानुसार समाधान कर सकें। प्रत्येक  पीठासीन अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ वापसी स्ट्रांग रूम में करेगा इसमें किसी प्रकार की लपाबाई नहीं होनी चाहिए l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि महत्वपूर्ण ड्यूटी होने के नाते सभी लोग अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तेदी के साथ उपस्थित रहकर निष्पक्ष अपनी–अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। 

नियुक्त पुलिस/ पीएसी, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवान को आपस में अनुशासन में रहकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मुस्तेदी के साथ–साथ चुनाव सम्पन्न होने के बाद इवीएम मशीन को अपनी-अपनी टीम के साथ सकुशल स्ट्रांग रुम तक पहुंचाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी

प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 205 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 623 मतदेय स्थल हैं जबकि 69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गई है।

मतदान के दौरान जनपद में 05- राजपत्रित अधिकारी, 12-निरीक्षक,  149-उपनिरीक्षक,  120-एडिशनल उपनिरीक्षक,  402-हेड कांस्टेबल,   1027-कांस्टेबल, 201-महिला कांस्टेबल, 925 –होमगार्ड्स, 200 -पीआरडी, 03-कम्पनी, 01 प्लाटून व 01 सेक्शन पीएसी निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow