निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बाल्कुम इलाके में रविवार शाम को एक निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत

न्यूज़ एजेंसी - ठाणे 11-09-2023
महाराष्ट्र के ठाणे में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बाल्कुम इलाके में रविवार शाम को एक निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। मारे गए मजदूरों में से 4 मजदूर बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे।
हादसे की सूचना मिलने बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंच कर, राहत बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार 40 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के रेनोवेशन का काम चल रहा था। इस बहुमंजिला इमारत की छत पर भी वाटर प्रूफिंग का काम चला हुआ था। इमारत में काम करने वाले सभी मजदूर काम खत्म कर नीचे जा रहे थे।
इसी दौरान लिफ्ट धड़ाम से नीचे गई गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
What's Your Reaction?






