प्रदेश में अब पक्का मकान वाले पात्र परिवार को भी बीपीएल में मिलेगी जगह जानिए कैसे 

बीपीएल में चयन के लिए अब पक्का मकान और आयु सीमा बाधा नहीं बनेगी। अब पक्का मकान वाले पात्र परिवार को भी बीपीएल में जगह मिलेगी। यही नहीं, बीपीएल चयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयु सीमा में भी राहत प्रदान

Jan 13, 2026 - 12:25
 0  20
प्रदेश में अब पक्का मकान वाले पात्र परिवार को भी बीपीएल में मिलेगी जगह जानिए कैसे 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-01-2026

बीपीएल में चयन के लिए अब पक्का मकान और आयु सीमा बाधा नहीं बनेगी। अब पक्का मकान वाले पात्र परिवार को भी बीपीएल में जगह मिलेगी। यही नहीं, बीपीएल चयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयु सीमा में भी राहत प्रदान की गई है।

हालांकि इससे पहले कई लोग इन शर्तों के चलते बीपीएल के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची के लिए महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसका लाभ प्रदेश भर के पात्र लोगों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए पहले बदलाव में पक्के मकान की वजह से बाहर हुए परिवारों अब बीपीएल में शामिल किया जाएगा।

पक्का मकान होने की वजह से बीपीएल सूची से बाहर हुए परिवारों को अब छूट प्रदान की है और इन परिवारों को अब बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। 

विभागीय अधिकारियों की मानें तो एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी 15 जनवरी तक इन पात्र परिवारों को सूची में शामिल कर अधिसूचित करेगी। इसके अलावा दूसरा बदलाव समावेशन मानदंड में किया गया है।

इसके अनुसार बीपीएल पात्रता के लिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे सदस्य की जगह अब आयु 27 वर्ष कर दी गई है। वहीं, 18 से 59 व्यस्क सदस्य की जगह आयु 27 से 59 कर दी गई है। उधर, ग्रामीण विकास विभाग बिलासपुर के जिला विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने बताया कि बीपीएल के चयन के लिए सरकार की ओर से आम जनता को राहत प्रदान की गई है। 

उन्होंने कहा कि पक्का मकान वाले व्यक्ति बीपीएल के लिए पात्र होगा। इसके अलावा आयु सीमा में भी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बीपीएल को लेकर कई आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, लेकिन अब नए नियमों के तहत पात्र लोगों को लाभ मिलेगा। बीपीएल की फाइनल सूची एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी 31 जनवरी तक अधिसूचित करेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow