प्रधान ग्राम पंचायत विजय ठाकुर दीद बगड़ ने सिरमौरी ताल में स्कूली बच्चों को बांटे ट्रैक सूट

यंगवार्ता न्यूज़ - दीद बगड़ 31-07-2025
विजय ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत दीद बगड़ ने आज राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल में सभी बच्चों को ट्रैक सूट बांटे। उनके साथ उपस्थिति सुरेन्द्र ठाकुर पूर्व उप प्रधान पनार, राजकुमार ठाकुर नंबरदार,राजकुमार ठाकुर,यशपाल ठाकुर,सुरेन्द्र ठाकुर आदि।
विद्यालय के अध्यापक दिनेश कुमान टीजीटी, आचार्य देवेन्द्र शर्मा, शारीरिक अध्यापक खुशी राम बंसल, सुनंदा किरण, रिंकी देवी,विजया,किरण देवी तथा SMS अध्यक्ष रमेश कुमार,संतराम,सभी SMC सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






