प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राहत व बचाव कार्यों को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने तैयार किया खाका
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राहत व बचाव कार्यों को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत एनडीआरएफ की दो टीमें धनछो और गौरीकुंड में रविवार को मोर्चा संभाल लेंगी

यंगवार्ता न्यूज़ - भरमौर 03-09-2023
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राहत व बचाव कार्यों को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत एनडीआरएफ की दो टीमें धनछो और गौरीकुंड में रविवार को मोर्चा संभाल लेंगी, जबकि हड़सर में राहत व बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की टीम मोर्च पर तैनात रहेगी।
इसी तरह पर्वतारोहण संस्थान की टीम को डल झील और सुंदरासी में तैनात किया जाएगा। इनके साथ पुलिस कर टीमें भी मोर्चे पर रहेंगी। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में शनिवार को मणिमहेश यात्रा के दौरान राहत व बचाव कार्यों की व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हड़सर से डल झील तक राहत व बचाव कार्यों को लेकर पुलिस, होमगार्ड, पर्वतारोहण संस्थान, एनडीआरफ व एसडीआरएफ के टीम लीडरों के साथ राहत-बचाव कार्य की योजना और टीमों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत निर्णय लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यात्रा के दौरान एनडीआरएफ की दो टीमें बनाई जाएंगी और ये टीमें तीन सिंतबर यानी शनिवार को तक धन्छौ और गौरीकुंड में तैनात हो जाएंगी।
इसी तरह एसडीआरएफ की टीम हड़सर में राहत व बचाव कार्यों के लिए तैनात रहेगी। पर्वतारोहण संस्थान की टीम डल झील व सुंदरासी में रहेगी। इनके साथ पुलिस की टीमें भी शामिल होंगी। कुगति में भी पुलिस की टीम और हनुमान शीला स्थान पर पर्वतारोहण की टीम तैनात रहेगी, ताकि कुगति से परिक्रमा करते हुए डल झील तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधा रहे।
इसके अतिरिक्त कलाह की तरफ भी पुलिस की टीम और पर्वतारोहण की टीम तैनात रहेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एनडीआरएफ की टीम घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर उपचार दिलवाने में प्राथमिकता रखेगी। उन्होंने सभी टीमों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। नवीन तंवर ने यह भी कहा कि गौरीकुंड में होमगार्ड की टुकड़ी में अधिकतर महिला स्टाफ को तैनात किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि हड़सर में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, तहसीलदार तेजराम, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह, एनडीआरएफ से तरसेम लाल, पर्वतारोहण संस्थान के प्रभारी शशि पाल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






