बड़ी कार्रवाई की तैयारी : चिट्टे के लेनदेन से जुड़े 20 हजार बैंक खातों को खंगाल रही हिमाचल पुलिस

हिमाचल पुलिस चिट्टे के लेनदेन से जुड़े 20 हजार बैंक खातों को खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों, आधार नंबर और मोबाइल नंबर का ब्योरा कई बैंकों को भेजा है। इन बैंक खातों से बीते तीन वर्षों में हुए बड़े लेनदेन की जानकारी मांगी

Feb 13, 2025 - 13:44
 0  78
बड़ी कार्रवाई की तैयारी : चिट्टे के लेनदेन से जुड़े 20 हजार बैंक खातों को खंगाल रही हिमाचल पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-02-2025

हिमाचल पुलिस चिट्टे के लेनदेन से जुड़े 20 हजार बैंक खातों को खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों, आधार नंबर और मोबाइल नंबर का ब्योरा कई बैंकों को भेजा है। इन बैंक खातों से बीते तीन वर्षों में हुए बड़े लेनदेन की जानकारी मांगी गई है। 

चिट्टे के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के माध्यम से अब तस्करों तक पहुंचने की योजना के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि अभी तक चिट्टे के आरोप में पकड़े गए कई आरोपियों के बैंक खातों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने किस-किस से लेनदेन किया है। 

संदिग्ध खातों की सूची अलग से बनाई जा रही है, जिसके आधार पर आगामी दिनों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिट्टा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खाते खंगालने के लिए पुलिस ने बैंकों को पत्र लिखकर आरोपियों के खातों का रिकॉर्ड मांगा है।

पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशा बेचकर इन आरोपियों ने कितनी कमाई की है। कहां-कहां इनके तार जुड़े हैं। बैंकों का रिकॉर्ड मिलने के बाद इन मामलों में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस इस तरह के मामलों में मुख्य सप्लायरों की तलाश कर रही है, ताकि नशा तस्करों के गिरोह की कमर तोड़ी जा सके। 

अभी तक के मामलों में एक बात सामने आई है कि चिट्टा तस्करी के ज्यादातर तस्करों का संबंध पंजाब और दिल्ली से है। ऐसे में लेनदेन की पूरी प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज एकत्र कर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

पुलिस मुख्यालय ने सभी राष्ट्रीय और सहकारी बैंकों को पत्र जारी कर बैंक खातों की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों का सहयोग करने का पत्र जारी किया है। बता दें कि जिला शिमला पुलिस ने बैंक खातों की जांच कर चिट्टे की तस्करी कर रहे शाही महात्मा गैंग पर बड़ा शिकंजा कसा है। चिट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियों के करीब पांच करोड़ रुपये के बैंक खाते भी बीते कुछ समय में सीज किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow