राज्य सरकार पंचायत चुनाव को हिमाचल हाई कोर्ट की डेडलाइन के अनुसार करवाने को तैयार
राज्य सरकार पंचायत चुनाव को हिमाचल हाई कोर्ट की डेडलाइन के अनुसार करवाने को तैयार है। यह बात सोमवार को कैबिनेट ब्रीफिंग में आए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में पंचायत चुनाव पर चर्चा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-01-2026
राज्य सरकार पंचायत चुनाव को हिमाचल हाई कोर्ट की डेडलाइन के अनुसार करवाने को तैयार है। यह बात सोमवार को कैबिनेट ब्रीफिंग में आए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में पंचायत चुनाव पर चर्चा नहीं हुई।
अनौपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार 30 अप्रैल से पहले चुनाव करवाए जाएंगे।इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए। पंचायतों का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है।
इसके बाद पंचायतों में पावर किसे दी जाएगी, अनौपचारिक रूप से चर्चा की गई। हालांकि इस पर फाइनल निर्णय नहीं हो पाया है। पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है। गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार 20 जनवरी को पंचायत चुनाव पर मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से जवाब भी दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाने को कहा है।
What's Your Reaction?



