लाहौल स्पीति के अंतिम पंचायत तिन्दी गांव में शेरी उत्सव धूमधाम से आयोजित
हिमाचल प्रदेश के जिला जिला लाहौल स्पीति के अन्तिम पंचायत तिन्दी में शेरी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये उत्सव फसलों का सीजन खत्म होने पर मनाया जाता है

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति 15-10-2023
हिमाचल प्रदेश के जिला जिला लाहौल स्पीति के अन्तिम पंचायत तिन्दी में शेरी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये उत्सव फसलों का सीजन खत्म होने पर मनाया जाता है। उत्सव में लोग पारंपरिक परिधानों में वाद्य यंत्रो के धुनों के बीच पुजारी के घर से मृकुला माता मंदिर तक जलेब के रूप में निकालते है।
ढोल नगाड़ो के धुनों के बीच पूजा अर्चना कर इलाके की खुशहाली व समृद्धि की कामना करते है। दो दिनों तक मनाये जाने इस उत्सव में लोग नाच गान कर अपनी खुशी का इजहार करते है ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि ये मेला फसलों के सीजन खत्म होने के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस मेले के बाद सर्दियों का आगाज़ हो जाता है ।
What's Your Reaction?






