सोलन वाकनाघाट ममलीग रोड़ गरू के पास भारी भूस्खलन के चलते मार्ग बंद
सोलन में सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगह पर रोड बंद है। कई जगह पर रोड़ बन्द होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। वाकनाघाट ममलीग रोड पर भी गरू के पास भारी भूस्खलन होने के चलते रोड पूरी तरह से बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-07-2025
सोलन में सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगह पर रोड बंद है। कई जगह पर रोड़ बन्द होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। वाकनाघाट ममलीग रोड पर भी गरू के पास भारी भूस्खलन होने के चलते रोड पूरी तरह से बंद हो गया है।
इसके चलते इस रोड पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। भूस्खलन होने की सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है जिसके बाद जेसीबी की मदद से इसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि नदी नालो से दूर रहे और जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
What's Your Reaction?






