हरिपुरधार के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार , एक की मौत गई

पुलिस थाना संगडाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप गत रात्रि कार हादसे एक व्यक्ति की जान गई। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सैल गांव के 48 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र सुन्दर सिंह के रूप में की गई है।

Aug 29, 2025 - 18:47
 0  24
हरिपुरधार के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार , एक की मौत गई
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार   29-08-2025
पुलिस थाना संगडाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप गत रात्रि कार हादसे एक व्यक्ति की जान गई। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सैल गांव के 48 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र सुन्दर सिंह के रूप में की गई है। 
बताया जा रहा है कि वह हरिपुरधार से अपने घर सैल जा रहे थे और संपर्क सड़क सैल के केंची मोड़ के पास गाड़ी एचपी-79-1135 अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow