हिमाचल में खूब फलफूल रहा क्रिप्टो करेंसी का कारोबार , अब तक आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज
हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में अब तक मुख्य आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपटी सीज कर ली गई है। हालांकि अब तक पुलिस विभाग एसआईटी के हाथ मुख्य आरोपी विजय जुनेजा नहीं लगा है , जबकि ठगी की दो हज़ार से 2500 करोड़ रुपए की राशि भी हाथ नहीं आ पाई है
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 27-11-2024
हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में अब तक मुख्य आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपटी सीज कर ली गई है। हालांकि अब तक पुलिस विभाग एसआईटी के हाथ मुख्य आरोपी विजय जुनेजा नहीं लगा है , जबकि ठगी की दो हज़ार से 2500 करोड़ रुपए की राशि भी हाथ नहीं आ पाई है। इसमें आरोपियों की ओर से हिमाचल के विभिन्न जिलों , पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों के अलावा दुबई तक में विभिन्न इन्वेस्टमेंट व संपत्तियां जोड़ने का खेल रचा है, जिसमें हिमाचल के तीन मुख्य आरोपियों की हिमाचल-पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में खरीदी गई संपतियों में 47 करोड़ की संपति सीज की गई है।
What's Your Reaction?