हिमाचल लोक उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां , दूसरी संध्या में राजीव थापा और दीपक चौहान ने दी प्रस्तुतियां

जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हो रहे हिमाचल लोक उत्सव 2023 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने खूब समा बांधा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गायक राजीव थापा व सिरमौरी लोक गायक दीपक चौहान ने बतौर स्टार कलाकार प्रस्तुति दी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक मैदान में पहुंचे और सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया

Nov 6, 2023 - 17:41
Nov 6, 2023 - 17:46
 0  21
हिमाचल लोक उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां , दूसरी संध्या में राजीव थापा और दीपक चौहान ने दी प्रस्तुतियां
हिमाचल लोक उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां , दूसरी संध्या में राजीव थापा और दीपक चौहान ने दी प्रस्तुतियां
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-11-2023
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हो रहे हिमाचल लोक उत्सव 2023 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने खूब समा बांधा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गायक राजीव थापा व सिरमौरी लोक गायक दीपक चौहान ने बतौर स्टार कलाकार प्रस्तुति दी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक मैदान में पहुंचे और सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। 
डायनामिक युवा मंडल नाहन के महासचिव सतीश राणा ने बताया कि सिरमौर हिमाचल लोक उत्सव में विशेष रूप से सिरमौर कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्सव के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है जिसमें बढ़ चढ़कर युवा हिस्सा ले रहे हैं। डायनामिक युवा मंडल नाहन द्वारा छठे हिमाचल लोक उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। 
इसमें मुख्य अतिथि अमित कुकरेजा ओएसडी देश भगत यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि विशाल शर्मा, अरुण जोशी , पवन शर्मा डायरेक्टर ऑफ़ बीआरसी इंस्टिट्यूट माल रोड नहान , दीपक सिवाच ओनर ऑफ़ एफएम स्टूडियो जिम एंड हेल्थ कैफे नाहन , कुलदीप ठाकुर प्रिंसिपल एसवीएन पब्लिक स्कूल, जोगेंद्र ठाकुर एसडीओ आईपीएस , ज्ञान ठाकुर सिटी सेल प्वाइंट नाहन , चमन भंडारी हाउस फैशन नियर पीजी कॉलेज नाहन , रोशन शर्मा जेई आईपीएस और मिस राम शर्मा एसडीओ आदि मौजूद रहे। 
स्लोगन राइटिंग सीनियर प्रथम स्थान निकिता शर्मा ,द्वितीय स्थान अंजलि,तृतीय स्थान स्नेहा चौहान , पेंटिंग सीनरी प्रथम स्थान सावनी चौहान,द्वितीय स्थान प्रगति चौहान , तृतीय स्थान भानुप्रिया , स्लोगन राइटिंग जूनियर प्रथम स्थान उमंग ,द्वितीय स्थान समृद्धि ,तृतीय स्थान मयंक ठाकुर, पेंटिंग जूनियर प्रथम स्थान अली हैदर, द्वितीय स्थान आराधना , तृतीय स्थान विशाल ने प्राप्त किया। 
हिमाचल लोक उत्सव की दुसरी सांस्कृतिक संध्या में  बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राजीव थापा व प्रसिद्ध हिमाचली गायक दीपक चौहान, ने खूब समा बाधा लोगों को खूब झूमाया। उपस्थित कार्यकर्ता रहे। डायनामिक युवा मंडल अध्यक्ष ओपी ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदीप शुप्ता , महासचिव सतीश राणा , सचिव योगेश ठाकुर , सदस्य योगी ठाकुर , धनवीर सिंह , विक्रम शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , राहुल शर्मा , रणदीप ठाकुर और मनदीप इत्यादि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow