मंडी से फिल्म अदाकारा कंगना रनौत होगी भाजपा प्रत्याशी , पार्टी ने घोषित किया सभी चार उम्मीदवारों के नाम

काँगड़ा से डा. राजीव भारद्वाज , हमीरपुर से अनुराग ठाकुर तो शिमला से सुरेश कश्यप है, उम्मीदवार पहली बार कोई फिल्म अदाकारा मंडी से लड़ेगी चुनाव 

Mar 24, 2024 - 23:35
Mar 24, 2024 - 23:37
 0  161
मंडी से फिल्म अदाकारा कंगना रनौत होगी भाजपा प्रत्याशी , पार्टी ने घोषित किया सभी चार उम्मीदवारों के नाम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-03-2024
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पहले दो नाम घोषित किए थे जिनमें हमीरपुर संसदीय सीट से केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर , जबकि शिमला संसदीय सीट से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को टिकट दिया था। आज भारतीय जनता पार्टी ने जिन दो टिकटों का ऐलान किया है उनमें मंडी संसदीय क्षेत्र से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत , जबकि कांगड़ा लोकसभा सीट से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है। 
आपको बता दें कि फिल्म अदाकारा कंगना रनौत लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कार्यक्रमों में भाग ले रही थी। इसी से कयास लगाए जा रहे थे कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत ही भाजपा की प्रत्याशी हो सकती है। इसी दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर पोस्ट शेयर की थी। कंगना रनौत ने लिखा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो यह उनका सौभाग्य होगा। वही जब मीडिया ने कंगना रनौत से मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर कई मर्तबा पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल टिकट देना और प्रत्याशी तय करना किसी भी राजनीतिक दल के कोर कमेटी तय करती है। 
कंगना रनौत ने कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई विचार नहीं है कि वह राजनीति में आएगी , लेकिन यदि भारतीय जनता पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो वह चुनाव लड़ने पर विचार करेगी। आज भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया गया है।  अब देखना यह है कि क्या भाजपा का यह तुरूफ़ का इक्का काम आता है या फिर मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को एक बार फिर विजय हासिल होगी।  
हैरत की बात तो यह है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सत्तारूढ़ होते हुए भी अभी तक कांग्रेस पार्टी द्वारा एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है। जहां वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया , वहीं बताते हैं कि अन्य कोई प्रत्याशी भी मंडी से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है वहीं भाजपा ने आज फिल्म अदाकारा कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow