मार्च और अप्रैल में होगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जारी 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में करवाएगा। हालांकि, परीक्षा की डेटशीट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी। परीक्षा शाखा ने स्पष्ट किया है कि बिना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुए परीक्षा शेड्यूल तैयार नहीं किया जाएगा

Jan 16, 2026 - 12:03
Jan 16, 2026 - 12:04
 0  5
मार्च और अप्रैल में होगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-01-2026

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में करवाएगा। हालांकि, परीक्षा की डेटशीट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी। परीक्षा शाखा ने स्पष्ट किया है कि बिना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुए परीक्षा शेड्यूल तैयार नहीं किया जाएगा। 

बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। विवि ने पहले यह तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की थी। इस दौरान कॉलेजों से तकनीकी समस्याओं की शिकायत आने के बाद तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा।

प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में होंगी। सैद्धांतिक परीक्षाएं अप्रैल में करवाई जाएंगी। प्रैक्टिकल का शेड्यूल कॉलेज स्तर पर तय किया जाएगा। इसमें लैब सुविधाओं और परीक्षकों की उपलब्धता को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए सभी संबद्ध कॉलेजों को समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। 

विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पोर्टल पर केवल पात्र विद्यार्थियों के ही परीक्षा फॉर्म सत्यापित किए जाएं।
कंपार्टमेंट वाले और देर से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी इसी समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। 

कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इंटरनल असेसमेंट की जानकारी यूजी परीक्षाएं शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पहले ऑनलाइन अपलोड करें। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि अभी फाॅर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद महाविद्यालयों से चर्चा कर परीक्षा के लिए शेड्यूल तक किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow