वार्षिक परीक्षाओं से पहले सूबे के बोर्ड सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी बोर्ड के मॉडल प्रश्नपत्रों से कर सकेंगे मूल्यांकन  

मार्च 2025 में नए पैटर्न के प्रश्नपत्रों के साथ होने वाली वार्षिक परीक्षाओं से पहले सूबे के बोर्ड सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी बोर्ड के मॉडल प्रश्नपत्रों से अपना मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने नए पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्नपत्र तैयार

Nov 27, 2024 - 13:09
Nov 27, 2024 - 13:10
 0  2
वार्षिक परीक्षाओं से पहले सूबे के बोर्ड सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी बोर्ड के मॉडल प्रश्नपत्रों से कर सकेंगे मूल्यांकन  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    27-11-2024

मार्च 2025 में नए पैटर्न के प्रश्नपत्रों के साथ होने वाली वार्षिक परीक्षाओं से पहले सूबे के बोर्ड सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी बोर्ड के मॉडल प्रश्नपत्रों से अपना मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने नए पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर लिए हैं। 

बोर्ड प्रबंधन ने इन मॉडल प्रश्नपत्रों को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जहां से अभ्यर्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा।

इस बार इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया है। इसमें 35 फीसदी आसान, 30 फीसदी नपे तुले और 25 फीसदी कठिन प्रश्नों को शामिल किया गया है। 

नए पैटर्न के साथ इस बार बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शिक्षा ने नए पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं, जहां से अभ्यर्थी आइडिया ले सकते हैं कि मार्च में  होने वाली परीक्षाओं के साथ किस प्रकार के प्रश्न और किस तरह से पूछे जा सकते हैं। 

शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार किए किए मॉडल प्रश्नपत्रों में वोकेशनल विषयों को भी शामिल किया गया है। वोकेशनल विषयों की परीक्षा के दौरान भी नए पैटर्न के अनुरूप ही प्रश्नों को पूछा जाएगा। ऐसे में वोकेशनल विषयों से संबंधित इन परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके चलते इन विषयों के लिए भी नए पैटर्न के अनुरूप मॉडल पेपर तैयार किए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow