उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिलाई के बकरास में करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ : सुमित खिमटा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 17 जनवरी 2024 को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे

Jan 12, 2024 - 18:45
Jan 12, 2024 - 19:13
 0  23
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिलाई के बकरास में करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ : सुमित खिमटा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    12-01-2024

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 17 जनवरी 2024 को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रमों के संदर्भ में आयोजित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये यह जानकारी शुक्रवार को नाहन में प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्यायें सुनी जायंेगी जिनका मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। उद्योग मंत्री प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी संवाद करें। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं की जानकारी भी स्थानीय निवासियों को प्रदान की जायेगी।  

इस अवसर पर विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जिसमें हिमाचल बोनाफाईड, आय प्रमाण आदि शामिल है भी मौके पर ही जारी किये जायेंगे। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा सभी विभाग अपनी-अपनी सेवायें भी इस कार्यक्रम में प्रदान करेंगे।

सुमित खिमटा ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्व जन हितैषी कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, उप निदेशक उद्यान डा. एस.के.बक्शी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक जनवेजा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अर्शद, के अलावा वन, स्वास्थ्य, होमगार्ड, अग्निशमन, जिला उद्योग केन्द्र, आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow