विद्यापीठ कोचिंग सेंटर द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल’-2025 छात्रवृत्ति परीक्षा का पहला चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न

विद्यापीठ कोचिंग संस्थान की शिमला और सुंदरनगर शाखाओं में रविवार को आयोजित ‘कलाम ऑफ हिमाचल’ छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का पहला चरण पूरी तरह सफल रहा। इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कक्षा 6वीं से 12वीं (विज्ञान संकाय) तक के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने लायक

Sep 21, 2025 - 16:43
Sep 21, 2025 - 17:28
 0  2
विद्यापीठ कोचिंग सेंटर द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल’-2025 छात्रवृत्ति परीक्षा का पहला चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न

हजारों छात्रों ने लिया भाग, अगले चरण 5 और 12 अक्टूबर को होंगे आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-09-2025

विद्यापीठ कोचिंग संस्थान की शिमला और सुंदरनगर शाखाओं में रविवार को आयोजित ‘कलाम ऑफ हिमाचल’ छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का पहला चरण पूरी तरह सफल रहा। इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कक्षा 6वीं से 12वीं (विज्ञान संकाय) तक के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने लायक रहा।

ये स्कॉलरशिप टेस्ट  विद्यार्थियों को अपनी प्रतियोगी तैयारी परखने का अवसर देती है। साथ ही उन्हें नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। इस वर्ष विद्यापीठ संस्थान ने विजेता बच्चों के लिए  50 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप और 20 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार रखा है । कक्षा-वार टॉप करने वाले छात्रों को ₹11,000, ₹5,100 और ₹3,100 के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं प्रदेश स्तरीय विजेता को ढाई लाख रुपये का विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश शर्मा और ई. रविन्द्र अवस्थी ने बताया कि इस बार परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हो रही है। पहला चरण सम्पन्न हो चुका है, दूसरा चरण 5 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम चरण 12 अक्टूबर को होगा। जिन छात्रों ने पहले चरण के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें 5 अक्टूबर को मौका मिलेगा।

वहीं जो छात्र अब तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे दूसरे और तीसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों निदेशकों ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को आत्ममूल्यांकन का अवसर देती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है और उन्हें भविष्य की बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार करती है।

उन्होंने प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो छात्र पहले चरण में शामिल नहीं हो सके, वे आगामी चरणों में अवश्य भाग लें और अपनी प्रतिभा साबित करें।

‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ अब प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र की एक नई पहचान बन चुका है। छात्रों के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि इस वर्ष परीक्षा केंद्रों पर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला और उम्मीद है कि आने वाले चरणों में और अधिक विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow