राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए प्रस्तावित साइट्स की नए सिरे से होगी इंस्पेक्शन : शिक्षा मंत्री 

हिमाचल में राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत बन रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए प्रस्तावित की गई साइट्स की नए सिरे से इंस्पेक्शन होगी। राज्य सरकार ने पूर्व जयराम सरकार की अटल आदर्श विद्यालय योजना की कमियों और हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की

Sep 10, 2023 - 19:09
Sep 10, 2023 - 19:13
 0  48
राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए प्रस्तावित साइट्स की नए सिरे से होगी इंस्पेक्शन : शिक्षा मंत्री 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-09-2023

हिमाचल में राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत बन रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए प्रस्तावित की गई साइट्स की नए सिरे से इंस्पेक्शन होगी। राज्य सरकार ने पूर्व जयराम सरकार की अटल आदर्श विद्यालय योजना की कमियों और हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। इसमें ज्वाइंट सेक्रेटरी एजुकेशन के साथ पीडब्ल्यूडी के आर्किटेक्ट इत्यादि भी होंगे। यह कमेटी अब तक 18 चुनाव क्षेत्र में दी गई साइट्स का विजिट करेगी और सरकार को रिपोर्ट देगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने प्रेजेंटेशन दी जाएगी। 
विजिट के दौरान सबसे महत्त्वपूर्ण यह होगा कि जहां डे-बोर्डिंग स्कूल बन रहा है, उसके फीडर एरिया में यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कितनी होगी, यह संख्या 800 से 1000 होनी चाहिए। अब तक 18 चुनाव क्षेत्र में जमीन का चयन हो चुका है। इनमें बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं , हमीरपुर में नादौन , बड़सर , भोरंज , सुजानपुर , कांगड़ा में जवाली , जसवां परागपुर , जयसिंहपुर , पालमपुर , नगरोटा बगवां , फतेहपुर , ज्वालामुखी और शाहपुर क्षेत्र शामिल हैं। वहीं किन्नौर में उरनी, शिमला में जुब्बल कोटखाई, ऊना में गगरेट और हरोली में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। राज्य सरकार ने प्रति स्कूल डेढ़ करोड़ जारी भी कर दिया है, लेकिन अब इसे फील्ड रिपोर्ट आने तक होल्ड कर दिया जाएगा। 
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के नाम पर सफेद हाथी खड़े करना राज्य सरकार का मकसद नहीं है। इसलिए नई योजना में भी शुरुआत प्राइमरी ब्लॉक से करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में अटल आदर्श विद्यालय योजना चलाई गई थी। इसके तहत मंडी जिला के धर्मपुर, नाचन और ऊना के कुटलैहड़ में भवन बनने वाले हैं। धर्मपुर के मढ़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अटल आदर्श विद्यालय में कन्वर्ट कर यहां 45 करोड़ का भवन बना दिया गया है , जबकि पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं है। राज्य सरकार डे-बोर्डिंग स्कूलों में ऐसा नहीं करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow