नशे की गर्त से छुटकारा पाने के लिए युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत : ज्योति राणा

ज्योति राणा ने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि वे नशे की गर्त से छुटकारा पा सके। उन्होंने कहा कि नशे में डूबी युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना क्या योगदान देगी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए

Dec 12, 2023 - 19:12
Dec 12, 2023 - 19:32
 0  10
नशे की गर्त से छुटकारा पाने के लिए युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत : ज्योति राणा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-12-2023

महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से सशक्त महिला योजना के अंतर्गत आज शिमला के शनान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें हिमाचल के स्थानीय व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया।
  
ज्योति राणा ने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि वे नशे की गर्त से छुटकारा पा सके। उन्होंने कहा कि नशे में डूबी युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना क्या योगदान देगी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष दोनों बच्चों के भविष्य को सुधारने में मिलकर सहयोग करें ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
  
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता पॉल ने की तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं और किशोरियों के बीच जागरूकता लाने व महिलाओं से संबंधित कानूनों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सशक्त महिला केन्द्रों की स्थापना की गई है, ताकि वे समाज में फैली कुरीतियों से लड़ सके। 

कार्यक्रम में ज्योति राणा ने कन्यादान योजना, शगुन योजना व विधवा पुर्नविवाह योजना के लाभार्थीयो को और नन्हे बच्चों को खिलौने देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लगभग 250 लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow