कृषि विश्वविद्यालय के कृषिदूत गरीब दास को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान , परंपरिक खेती के संरक्षण के लिए सरकार देगी पुरस्कार 

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के प्रयासों से प्रगतिशील सब्जी उत्पादक गरीब दास को केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से एक लाख की धनराशि का राष्ट्रीय सम्मान मिलेगा। उपमंडल बैजनाथ के पपरोला के निकट बुरली कोठी गांव के प्रगतिशील किसान गरीब दास को यह सम्मान भारत सरकार द्वारा सितंबर माह में प्रदान किया

Aug 10, 2023 - 20:01
Aug 10, 2023 - 20:04
 0  33
कृषि विश्वविद्यालय के कृषिदूत गरीब दास को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान , परंपरिक खेती के संरक्षण के लिए सरकार देगी पुरस्कार 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  10-08-2023
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के प्रयासों से प्रगतिशील सब्जी उत्पादक गरीब दास को केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से एक लाख की धनराशि का राष्ट्रीय सम्मान मिलेगा। उपमंडल बैजनाथ के पपरोला के निकट बुरली कोठी गांव के प्रगतिशील किसान गरीब दास को यह सम्मान भारत सरकार द्वारा सितंबर माह में प्रदान किया जाएगा। कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी ने यह खुलासा करने के बाद विश्वविद्यालय में कृषि दूत गरीब दास और उनकी धर्मपत्नी सिमरी देवी को हिमाचली शाल से सम्मानित किया। 
 
 
उन्होंने बताया कि गरीब दास 40 वर्षों से अधिक समय से देसी खीरा ( पारंपरिक ककड़ी ) की खेतीकर रहे हैं, जिसे पपरोला खीरा के नाम से जाना जाता है और इस स्थानीय पारपंरिक प्रजाति की शुद्धता को संरक्षित कर रहे हैं। उनके द्वारा उगाया गया पपरोला खीरा अपनी उच्च जल सामग्री, बेहतर स्वाद, अधिक गूदा, अधिक कुरकुरापन, बीजों की कम संख्या और अधिक शेल्फ जीवन के साथ बेहतर स्वाद के लिए जाना जाता है। पपरोला खीरा उन्हें बाजार में अधिक दाम दिलाने में मदद करता है। विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्षों में पपरोला खीरा के सभी बागवानी और गुणवत्ता मानकों का वैज्ञानिक रूप से परीक्षण करते हुए पंजीकरण के लिए पौधा विविधता और किसान अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (पीपीवीएफआरए) को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए और पीपीवी और एफआरए प्राधिकरण को ‘प्लांट जीनोम संरक्षक किसान मान्यता सम्मान‘ के लिए उनका नामांकन भी दाखिल किया। 
 
 
अब विश्वविद्यालय को इस प्राधिकरण से जानकारी मिली है कि प्रगतिशील किसान गरीब दास को एक लाख रुपये के प्रतिष्ठित ‘पादप जीनोम संरक्षक किसान मान्यता सम्मान पुरस्कार‘ के लिए चुना गया है। उन्हें 12 सितंबर को नई दिल्ली में किसान अधिकारों पर वैश्विक संगोष्ठी के दौरान सम्मानित कियाजाएगा।कृषि दूत गरीब दास ने पपरोला खीरा की भूमि के संरक्षण में उनके विनम्र प्रयासों को पहचानने और आवश्यक वैज्ञानिक दस्तावेजों के साथ पीपीवीएफआरए प्राधिकरण को आवेदन जमा करने के लिए कुलपति और विश्वविद्यालय का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
 
 
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी ने एक पखवाड़े पहले ही वैज्ञानिकों की एक टीम के साथ किसान गरीब दास से मुलाकात करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय कृषि दूत (विश्वविद्यालय राजदूत) घोषित किया था। कुलपति ने डा. प्रवीन शर्मा, डा. देश राज  चौधरी  , डा. निमित कुमार और डॉ. रविंद्र कुमार की सराहना की जिन्होंने वैज्ञानिक रूप से पपरोला खीरा के सभी मापदंडों का परीक्षण किया और आवेदन प्रस्तुत किया। गरीब दास और उनकी पत्नी के सम्मान समारोह के दौरान अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.पी.दीक्षित, प्रसार निदेशक डा. नवीन कुमार, वित्त नियंत्रक वी.आर.राठौर,डा. रविंदर सिंह चंदेल, डा. वी.के.सूद और डा. हृदय पॉल सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow