अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव में पर्ची से विजेता घोषित करने के नियम को हाईकोर्ट में दी चुनौती 

27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव में हार गए

Apr 6, 2024 - 16:23
Apr 6, 2024 - 16:49
 0  140
अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव में पर्ची से विजेता घोषित करने के नियम को हाईकोर्ट में दी चुनौती 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-04-2024

27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव में हार गए थे।

भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से निकले परिणाम के आधार पर विजयी घोषित कर दिया गया। जिसको लेकर शनिवार को अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पहुंचे हैं।

अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट प्राप्त हुए। बाद में जब लॉटरी सिस्टम से पर्ची से नाम निकाले गए तो उनका नाम निकला, लेकिन इस पर्ची सिस्टम में जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली, वह गलत है। 

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीदवार का नाम निकला वह हार जाए, ऐसा कानून में कोई प्रावधान नहीं है। प्रचलन में जिसका नाम निकलता है वह जीतता है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में हुए लॉटरी सिस्टम वे इसके उलट हुआ है, जिसको हाई कोर्ट में चुनौती दी जा रहीं है।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow