चंडीगढ़ के एक निजी होटल में ठहरे बागी विधायकों पर सीआईडी की नजर 

हिमाचल की सीआईडी की कांग्रेस के बागी विधायकों पर नजर है। चंडीगढ़ के एक निजी होटल में ठहरे इन बागी विधायकों से कौन-कौन मुलाकात कर रहे हैं, सीआईडी के पास इसकी रिपोर्ट

Mar 5, 2024 - 11:48
 0  46
चंडीगढ़ के एक निजी होटल में ठहरे बागी विधायकों पर सीआईडी की नजर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-03-2024

हिमाचल की सीआईडी की कांग्रेस के बागी विधायकों पर नजर है। चंडीगढ़ के एक निजी होटल में ठहरे इन बागी विधायकों से कौन-कौन मुलाकात कर रहे हैं, सीआईडी के पास इसकी रिपोर्ट है। हालांकि बागियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की तैनाती की है। 

होटलों के आसपास कड़ा पहरा है। बागी विधायकों को अगर कहीं जाना हो तो सीआरपीएफ के जवान साथ जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की है। अगर इन्हें हिमाचल आना है तो सीआरपीएफ के जवान साथ रहेंगे।

सीआरपीएफ महानिदेशक ने इस बारे में हिमाचल पुलिस महानिदेशक को भी अवगत करा दिया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में जानकारी दी गई है। 

हिमाचल कांग्रेस के छह बागी विधायकों में सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी इनके साथ हैं। सूत्र बताते हैं कि हिमाचल की सीआईडी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा कांग्रेस के अन्य विधायकों पर भी सीआईडी की नजरें हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow