दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के साथ ट्रॉय ट्रेनें कनेक्ट होने से कालका से शिमला के लिए ट्रेनों को देरी से रवाना
बाहरी राज्यों में हल्की धुंध का असर विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। धुंध के कारण हावड़ा ट्रेन देरी से दिल्ली से कालका पहुंची। इस कारण कालका से शिमला तक चलने वाली तीन ट्रेनें दो घंटे तक लेट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-11-2025
बाहरी राज्यों में हल्की धुंध का असर विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। धुंध के कारण हावड़ा ट्रेन देरी से दिल्ली से कालका पहुंची। इस कारण कालका से शिमला तक चलने वाली तीन ट्रेनें दो घंटे तक लेट हो गईं।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के साथ ट्रॉय ट्रेनें कनेक्ट होने से कालका से शिमला के लिए ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को कालका से शिमला चलने वाली 52451 शिवालिक एक्सप्रेस सुबह 5:45 की बजाय करीब दो घंटा देरी से सुबह 7:45 बजे रवाना हुई।
इसी तरह 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस सुबह 6:20 बजे की बजाय 8:05 बजे निकली। ये ट्रेन करीब 1.45 घंटे देरी से कालका से चली। इसके बाद चलने वाली 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस सुबह 7:00 की बजाय 8:27 बजे निकली। ये ट्रेन भी करीब 1.27 घंटे देरी से चली।
इन ट्रेनों के इंतजार में बैठे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कनोह से शिमला, समरहिल कामकाज के लिए ट्रेन में जाने वाले लोगों को भी शनिवार को बसों का सहारा लेना पड़ा।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकतम तापमान मेंखास बदलाव नहीं होगा।
What's Your Reaction?

