सोलन के बघाट बैंक ने लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बघाट बैंक ने लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार शुरू की गई नीलामी प्रक्रिया के तहत बैंक की ओर से शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये में चार संपत्तियां बेची
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 13-12-2025
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बघाट बैंक ने लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार शुरू की गई नीलामी प्रक्रिया के तहत बैंक की ओर से शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये में चार संपत्तियां बेची गईं।
हालांकि, नीलामी के लिए 13 डिफाल्टरों की संपत्तियां रखी गई थीं, लेकिन इनमें से चार ही संपत्तियाें को खरीदार मिले। शुक्रवार को सुबह 11 बजे नीलामी शुरू हुई। इसमें ऑनलाइन बोली लगी। बैंक ने सबसे ऊंची बोली लगाने वालों को संपत्तियां बेच दीं।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 1.19 बीघा का एक प्लॉट सबसे महंगा 2.2 करोड़ रुपये में बिका। वहीं, सोलन शहर के समीप जटोली में पांच मंजिला एक भवन 72 लाख रुपये में बिका है। इसकी शुरुआती बिड बैंक ने 71 लाख रखी थी। सलोगड़ा के समीप हैरिटेज पार्क के पास भी दो संपत्तियों की नीलामी हुई। इनमें से एक प्लॉट दो बीघा और दूसरा चार बीघा का था। दो बीघा का प्लॉट 32.55 लाख और चार बीघा का एक करोड़ रुपये में बिका है।
बोलीदाताओं ने 10 फीसदी राशि पहले ही जमा करवा दी थी। 15 फीसदी राशि को 24 घंटे के भीतर बैंक में जमा करवाना होगा। शेष 75 फीसदी राशि 15 दिन में जमा करवाने को कहा है। पूरी राशि जमा होने के बाद ही बैंक बोलीदाताओं को कागज व अन्य दस्तावेज सौंपेगा।
बैंक की ओर से बची हुई अन्य 9 संपत्तियों की अब दोबारा नीलामी होगी। इसमें अगले सप्ताह प्रक्रिया शुरू होगी। बैंक का एनपीए 138 से 124 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन नकद राशि कम आ रही है, ऐसे में संपत्तियों की नीलामी होना बैंक के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए बेहद जरूरी है।
What's Your Reaction?