शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का भाजपा पर निशाना, पूर्व भाजपा सरकार के काल में प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में आई गिरावट
हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में रैंकिंग गिरावट के लिए पूर्व भाजपा पर सरकार को निशाने पर लिया है. रोहित ठाकुर ने पूर्व जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है........
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-01-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में रैंकिंग गिरावट के लिए पूर्व भाजपा पर सरकार को निशाने पर लिया है. रोहित ठाकुर ने पूर्व जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. यह उनकी सरकार में नहीं हुआ इसके लिए पूर्व जयराम सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है यह मामला विधानसभा में भी चर्चा के लिए आया था. उन्होंने कहा कि साल 2011 में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सर्वे आया था जिसमें हिमाचल की रैंकिंग में गिरावट थी. रोहित ठाकुर ने कहा कि इसके लिए पूर्व जयराम सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार में 90 डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर पदोन्नति का कार्य नहीं हो पाया. रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता को ठीक करने के लिए काम कर रही है।
इस दौरान प्रदेश में बंद आउटसोर्स भर्तियों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मामला न्यायालय में विचार अधीन है और उच्च न्यायालय में 8 तारीख को इस मामले पर सुनवाई होनी है रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय सभी पक्षों को देखेगा देशभर में आउटसोर्स भर्ती होती है ऐसे में आउटसोर्स भर्ती को सिरे से खारिज करना गलत है आउटसोर्स भर्ती में खामियों को दूर करके सुधार की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?