10 से 12 नवंबर तक इटली में होने वाले फेंसिंग वर्ल्ड कप में खेलेगी हिमाचली की बेटी ज्योतिका 

हिमाचल की बेटी ने तलवारबाजी में सिल्वर मेडल दिलाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोहडू की बेटी ज्योतिका दत्ता ने गोवा में हो रही नेशनल गेम्स में तलवारबाजी में सिल्वर पदक जीता है। ज्योतिका दत्ता ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा और सेमीफाइनल में उन्होंने मणिपुर को हराया। फाइनल मुकाबले में ज्योतिका दूसरे स्थान पर रही। हिमाचल की बेटी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अब तक 30 मेडल जीत चुकी है। ज्योतिका अब तक चार नेशनल गेम्स खेली है और  तीन बार हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया

Nov 1, 2023 - 18:47
 0  15
10 से 12 नवंबर तक इटली में होने वाले फेंसिंग वर्ल्ड कप में खेलेगी हिमाचली की बेटी ज्योतिका 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-11-2023
हिमाचल की बेटी ने तलवारबाजी में सिल्वर मेडल दिलाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोहडू की बेटी ज्योतिका दत्ता ने गोवा में हो रही नेशनल गेम्स में तलवारबाजी में सिल्वर पदक जीता है। ज्योतिका दत्ता ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा और सेमीफाइनल में उन्होंने मणिपुर को हराया। फाइनल मुकाबले में ज्योतिका दूसरे स्थान पर रही। हिमाचल की बेटी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अब तक 30 मेडल जीत चुकी है। ज्योतिका अब तक चार नेशनल गेम्स खेली है और  तीन बार हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया है। 
ज्योतिका दत्ता ने हिमाचल की स्पोर्ट्स पॉलिसी में बदलाव कर इसमें तलवारबाजी को इसमें शामिल करने की मांग की है। अभी तक इनके खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है। ज्योतिका दत्ता हिमाचल कर युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलीं और तलवारबाजी को भी खेल कोटा देने की मांग की। हिमाचल में खिलाड़ियों को सुविधाओं की कमी है। यही वजह है कि खिलाड़ी हिमाचल से पलायन करते है। हिमाचल में तलवारबाजी जैसी खेल की ओर सरकार का कोई ध्यान नही है। 
ज्योतिका दत्ता ने पटियाला के साई ( स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) हॉस्टल में एडमिशन किया और तलवारबाजी में अपनी दक्षता को निखारा और आज हिमाचल का नाम रोशन किया है। ज्योतिका का अब अगला टारगेट वर्ड कप में मेडल जीतने का है। उनका चयन 10 से 12 नवंबर तक इटली के मिलान में होने जा रहे फेंसिंग वर्ल्ड कप के लिए हुआ है। वर्ड कप में देश की मात्र चार चार खिलाड़ी हिस्सा के रही है जिनमें ज्योतिका भी शामिल है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow