अपना विद्यालय-दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत जिला कल्याण अधिकारी ने किया टूटीकंडी स्कूल का निरीक्षण

अपना विद्यालय-दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम'' के अन्तर्गत उपायुक्त शिमला द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में आज जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टूटीकंडी का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में इस विद्यालय में 78 छात्र व 50 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 25 छात्र बाल आश्रम टूटीकंडी के हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत सभी लाभ दिए जा रहे है और "Children of the State" घोषित किए गया है

Sep 25, 2024 - 20:20
Sep 25, 2024 - 20:31
 0  7
अपना विद्यालय-दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत जिला कल्याण अधिकारी ने किया टूटीकंडी स्कूल का निरीक्षण
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2024
अपना विद्यालय-दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम'' के अन्तर्गत उपायुक्त शिमला द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में आज जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टूटीकंडी का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में इस विद्यालय में 78 छात्र व 50 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 25 छात्र बाल आश्रम टूटीकंडी के हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत सभी लाभ दिए जा रहे है और "Children of the State" घोषित किए गया है। 
निरीक्षण के दौरान बच्चों से हर कक्षा में जा कर वार्तालाप भी किया गया तथा नशे के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया गया। इस दौरान उन्हें कैरियर सम्बन्धी जानकारी भी दी गई तथा आग्रह किया गया कि अभी से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढें, ताकि आप जीवन में कुछ न कुछ बन सके । निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील रसोई व शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जो साफ सुथरे पाए गए। 
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय भवन काफी पुराना है, जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है। इस बारे प्रधानाचार्य अनिता ठाकुर से आग्रह किया गया कि इसका प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग से तैयार करवा कर भेजा जाए , ताकि इसे स्वीकृति हेतु उच्च अधिकारी को भेजा जा सके। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता ठाकुर एवं सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow